Skip to Content

चीन-पाकिस्तान पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान, कहा देश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार

चीन-पाकिस्तान पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बड़ा बयान, कहा देश किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार

Closed
by December 14, 2020 News

लद्दाख स्थित भारत-चीन सीमा एलएसी (LAC) पर चीन से चल रहे तनाव के बीच भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है। चीन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जनरल बिपिन रावत ने कहा कि भारत चीन से किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जनरल बिपिन रावत ने कहा कि लद्दाख में भारत और चीन के बीच में गतिरोध बना हुआ है और इसके आधार में तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में चल रही कुछ विकास गतिविधियां हैं, जनरल रावत ने कहा कि हर देश को अपनी सुरक्षा तैयारियां करने का और सुरक्षा सुनिश्चित करने का पूरा अधिकार है, देश अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां जारी रखेगा। रावत ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।

पाकिस्तान की ओर से समय-समय पर होने वाले युद्ध विराम उल्लंघन पर जनरल बिपिन रावत ने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान को ज्यादा चिंतित होना चाहिए। हम पूरी तरह से तैयार हैं और अब समय आ गया है कि हम तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। देश की उत्तरी सीमा पर हमें ज्यादा ताकत मिली हुई है। दरअसल एक तरफ जहां भारत लगातार पाकिस्तान की ओर से गाहे-बगाहे युद्धविराम उल्लंघन का सामना कर रहा है तो वहीं पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच में गतिरोध बना हुआ है। लद्दाख स्थित एलएसी के आसपास दोनों देशों ने अपनी-अपनी सेनाओं का भारी जमावड़ा किया हुआ है। सैन्य गतिरोध को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच में आठ दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन अभी तक दोनों देशों के बीच में कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है।

India’s CDS General Bipin Rawat makes big statement on China and Pakistan. Rawat Said India is ready to tackle any misadventure by other site.

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media