जॉर्डन के बाद इथियोपिया पहुंचे पीएम मोदी, इथियोपिया के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से हुए सम्मानित
16 December. 2025. जॉर्डन की यात्रा ख़त्म कर प्रधानमंत्री मोदी इथियोपिया की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर अदीस अबाबा पहुंचे।प्रधानमंत्री मोदी ने आज अदीस अबाबा में प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली के साथ व्यापक चर्चा की। एक महत्वपूर्ण निर्णय में दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने का फैसला किया। नेताओं ने व्यापार एवं निवेश, नवाचार एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा, रक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, कृषि, नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को विस्तारित और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने दोनों देशों के बीच मजबूत जन-संबंधों से पोषित सदियों पुराने ऐतिहासिक बंधनों को भी याद किया। उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया। चर्चा के बाद दोनों देशों के बीच संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा अभियान प्रशिक्षण, सीमा शुल्क मामलों में पारस्परिक प्रशासनिक सहायता, विदेश मंत्रालय में डेटा सेंटर की स्थापना से जुड़े समझौता ज्ञापनों से बेहतर सेवाओं, सुगम व्यापार और मजबूत सार्वजनिक प्रणालियों के माध्यम से लोगों को लाभ होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को इथियोपिया के सर्वोच्च पुरस्कार – ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वीकार करते हुए उन्होंने इसे 140 करोड़ ‘भारत के लोगों’ को समर्पित किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इथियोपिया की अपनी पहली द्विपक्षीय यात्रा पर अदीस अबाबा पहुंचे। हवाई अड्डे पर पहुंचने पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
भारत और इथियोपिया के बीच ऐतिहासिक संबंध हैं जो जन-जन के बीच मजबूत संबंधों पर आधारित हैं। इथियोपियाई नेतृत्व का यह विशेष स्वागत विकासशील देशों के रूप में साझेदार दोनों देशों द्वारा एक-दूसरे को दिए जाने वाले महत्व को दर्शाता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)
