
उत्तराखंड : कलेक्ट्रेट के आवासीय परिसर में तेंदुआ दिखने से दहशत, ड्रोन और जेसीबी से खोज
उत्तराखंड के रुद्रपुर में कलेक्ट्रेट के आवासीय परिसर में तेंदुआ दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया, उसके बाद यहां परिसर के आस-पास की झाड़ियों को जेसीबी लगाकर नष्ट किया गया और ट्रोन का मदद से इलाके में तेंदुए की खोज की गई है। आवासीय परिसर में पहली बार तेंदुआ शुक्रवार को नजर आया था। आवासीय परिसर के आस-पास तेंदुए की मौजूदगी पता चलने के बाद पूरे इलाके में खोजबीन जारी है लेकिन अभी तक तेंदुए का कुछ भी पता नहीं चल पाया है।
शनिवार देर रात भी इलाके में बाघ दिखने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने इलाके में लोगों को चेतावनी दी है, कलेक्ट्रेट परिसर के आस-पास की झाड़ियों में आग लगा दी गई है। विभाग के अधिकारियों का मानना है कि तेंदुआ दिन में जंगल में चला जा रहा होगा और रात होने पर यहां आता होगा। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)