Skip to Content

भारत-चीन तनाव के बीच रक्षामंत्री और सेना प्रमुख का कड़ा बयान, चीनी रक्षामंत्री से राजनाथ की मुलाकात

भारत-चीन तनाव के बीच रक्षामंत्री और सेना प्रमुख का कड़ा बयान, चीनी रक्षामंत्री से राजनाथ की मुलाकात

Closed
by September 4, 2020 News

मास्को में शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organisation, SCO) की बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) ने चीन और पाकिस्‍तान पर निशाना साधा। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत आतंकवाद की सभी रूपों और इसके समर्थकों की निंदा करता है। राजनाथ सिंह ने चीन का नाम लिए बगैर बैठक ( SCO Summit 2020 ) में कहा कि शांतिपूर्ण, स्थिर और सुरक्षित एससीओ क्षेत्र के लिए जरूरी है कि सदस्‍यों के बीच एकदूसरे के प्रति गैर-आक्रामकता का परिचय दिया जाए। इस बैठक में भारत और रूस के अलावा चीन के रक्षा मंत्री भी मौजूद थे।

वहीं लद्दाख एलएसी का दौरा करने गए सेना प्रमुख एमएम नरवाणे ने माना कि एलएसी ( LAC ) पर हालात नाजुक हैं, सेना प्रमुख ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हालात नाजुक है और भारतीय सेना ने चीन की चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। क्षेत्र में सेना की उचित तैनाती की गई है व अधिकारी व जवान हर प्रकार के हालात का सामना करने के लिए सक्षम हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मॉस्को में चीन के रक्षा मंत्री जनरल वेइ फेंगहे से भी मुलाकात की। इस मुलाकात की पहल चीन ने की थी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों देशों के बीच तनाव कम करने को लेकर महत्वपूर्ण बातचीत हुई है। भारत-चीन तनाव के बीच ये अब तक दोनों देशों के बीच उच्च स्तर की राजनैयिक मुलाकात है, हालांकि LAC पर तनाव अभी बरकरार है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media