Skip to Content

अमेरिका में अचानक ठप हो गया हवाई यातायात सिस्टम, व्हाइट हाउस ने कहा साइबर हमले का अभी कोई सबूत नहीं, राष्ट्रपति बाइडेन ने दिये जांच के आदेश

अमेरिका में अचानक ठप हो गया हवाई यातायात सिस्टम, व्हाइट हाउस ने कहा साइबर हमले का अभी कोई सबूत नहीं, राष्ट्रपति बाइडेन ने दिये जांच के आदेश

Closed
by January 11, 2023 News

11 Jan. 2023. अमेरिका के हवाई उड़ान सिस्टम में खराबी आने के कारण अमेरिका की लगभग सभी हवाई सेवाओं को ग्राउंड कर दिया गया है, कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और कई उड़ानों के आने में देरी होने वाली है।

फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कंप्यूटर सिस्टम में खराबी के कारण अमेरिका भर में सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने नोटिस टू एयर मिशन (NOTAM) सिस्टम में आई खराबी को ठीक करने के लिए सारी हवाई सेवाओं को स्थगित कर दिया, दरअसल इस सिस्टम से संभावित खतरों से पायलटों को सचेत करने का काम किया जाता है। शुरुआत में 3 घंटे के लिए सभी हवाई सेवाओं को स्थगित किया गया है, हालांकि 3 घंटे बीतने के बाद भी यह सिस्टम अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है।

व्हाइट हाउस ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन को बड़े पैमाने पर एफएए आउटेज के बारे में जानकारी दी गई है, हालांकि व्हाइट हाउस ने दावा किया कि इसका कोई सबूत नहीं है कि यह किसी साइबर हमले के कारण हुआ था।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने बताया कि राष्ट्रपति को परिवहन सचिव द्वारा आज सुबह एफएए सिस्टम आउटेज के बारे में जानकारी दी गई है। इस बिंदु पर साइबर हमले का कोई सबूत नहीं है, लेकिन राष्ट्रपति ने डीओटी [परिवहन विभाग] को कारणों की पूरी जांच करने का निर्देश दिया है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media