
उत्तराखंड मेंं फिर आ रहे हैं शाहिद कपूर, बेटी मीशा को भी ला सकते हैं, पढ़िए क्यों
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को उत्तराखंड से लगता है काफी प्यार हो गया है, इसीलिये तो फिल्म ‘ बत्ती गुल मीटर चालू ‘ के बाद एक बार फिर शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिये उत्तराखंड आ रहे हैं । शाहिद की ये अगली फिल्म है ‘ कबीर सिंह ‘ । कबीर सिंह 21 जून को रिलीज होने वाली है और इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अभिनेत्री क्यारा आडवाणी होंगी । उत्तराखंड में जनवरी के अंतिम सप्ताह में फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग होनी है और यहां फिल्म का एक गाना भी फिल्माया जाएगा ।

मिल रही जानकारी के अनुसार फिल्मं की शूटिंग देहरादून और मसूरी के आस-पास के लोकेशंस में होनी है, फिल्म की कहानी को अभी गुप्त रखा गया है । शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये फिल्म का प्रचार भी शुरू कर दिया है । शाहिद कपूर और मीरा कपूर के पारिवारिक करीबियों ने सूत्रों को बताया कि इस बार उत्तराखंड की वादियों में शाहिद शूटिंग के दौरान अपने साथ बेटी मीशा कपूर को भी ला सकते हैं !

दरअसल बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग के बाद ही मीशा , शाहिद से उत्तराखंड दिखाने की जिद कर रही हैं ।
Hem Rawat, Mirror Cinema