
उत्तराखंड : पहाड़ के किसान पर बनी फिल्म ऑस्कर के लिए चयनित, पलायन से लड़ाई पर केंद्रित है ये फिल्म
उत्तराखंड के एक किसान के जीवन संघर्ष पर बनी हुई डॉक्यूमेंट्री फिल्म को ऑस्कर फिल्म महोत्सव के लिए चयनित किया गया है, ये फिल्म उत्तराखंड के पौड़ी जिले के एक किसान विद्यादत्त शर्मा के जीवन पर आधारित है। फिल्म ‘मोतीबाग’ अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजलिस शहर में प्रदर्शित होगी।
विकास खंड कल्जीखाल स्थित सांगुडा गांव के बुजुर्ग किसान विद्या दत्त शर्मा के जीवन संघर्ष को डॉक्यूमेंट्री फिल्म में पिरोया गया है, फिल्म में पहाड़ के पलायन, पर्यावरण, जल संरक्षण को लेकर बुजुर्ग की जीवटता को दिखाया गया है, केरल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म महोत्सव में ‘मोतीबाग’ को प्रथम पुरस्कार मिला, डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्देशक निर्मल चंद्र डंडरियाल हैं और इसे प्रसार भारती ट्रस्ट और दूरदर्शन के बैनर तले बनाया गया है। ऑस्कर पुरस्कार समारोह में हिस्सा लेने वाली उत्तराखंड की यह पहली डॉक्यूमेंट्री फिल्म है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)