
उत्तराखंड : भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, सड़क से 80 मीटर नीचे गिरा वाहन
उत्तराखंड में गुरुवार शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिसमें चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई, इस सड़क हादसे में वाहन सड़क से 80 मीटर नीचे खाई में गिर गया । आईटीबीपी, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव खाई से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिये गए ।
ये घटना पिथौरागढ़ जिले के धारचूला से करीब 55 किमी दूर दारमा मार्ग में दर के निकट हुई जहां
तिदाग से आ रहा एक यूटिलिटी वाहन संख्या यूके 06 सीबी 4124 सड़क से अनियंत्रित होकर करीब 80 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दुर्घटना में वाहन में सवार चालक अशोक कुमार थापा पुत्र मदन लाल निवासी पंतनगर ऊधमसिंह नगर, भीम सिंह निवासी नेपाल और मान सिंह बुढाथोकी निवासी नेपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिकविषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)