
उत्तराखंड : भारी बारिश के कारण दो मंजिला मकान ध्वस्त, परिवार बाल-बाल बचा, लोग बोले चमत्कार
उत्तराखंड को मानसून ने पूरी तरह कवर कर लिया है, यहां कई जिलों में बारिश हो रही है जिसका असर अब आम जनजीवन पर दिखाई देने लगा है । जहां एक ओर रुद्रप्रयाग में बारिश के कारण भारी भूस्खलन हुआ, वहीं उत्तराखंड से एक दो मंजिला घर के ध्वस्त होने की भी खबर आ रही है।
बागेश्वर जिले के गरुड़ के राजस्व पुलिस क्षेत्र पाटली के दुदिला गांव में एक आवासीय मकान ध्वस्त हो गया है। परिवार ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। मलबे में घरेलू सामान व खाद्य सामग्री दब गई। प्रभावित ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। ग्राम पंचायत दुदिला के तोक लोहारी में मोहन चंद्र पांडे पुत्र जगदीश चंद्र पांडे का दो मंजिला आवासीय मकान बारिश के कारण गुरुवार सुबह गिर गया। जिस वक्त ये मकान गिरा उस वक्त जानवर बाहर बंधे थे, इस कारण जानवरों की भी जान बच गई । भवन में जैसे ही हलचल हुई पूरे परिवार ने यहां से भाग कर अपनी जान बचाई, अब इस परिवार ने गांव में ही दूसरों के घर में शरण ली हुई है, परिवार की ओर से प्रशासन से मुआवजे की मांग की जा रही है।
(उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज, व्यूज और समसामयिक विषयों के पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)