
उत्तराखंड : जंगल की आग सरकार तक पहुंची, वन मंत्री ने कहा दे दूंगा इस्तीफा
जहां एक ओर उत्तराखंड में जंगलों में लगी हुई आग विकराल रूप धारण कर रही है और वन महकमे को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है, वहीं अब जंगलों की आग की गर्मी उत्तराखंड सरकार में भी दिखाई देने लगी है। धधकते जंगलों के बीच वन विभाग के आला अधिकारियों को विदेश दौरे पर भेजने को लेकर वन मंत्री हरक सिंह रावत सरकार से नाराज हो गए हैं।
दरअसल वन विभाग के मुखिया जय राज को विदेश यात्रा की अनुमति का मुद्दा तूल पकड़ गया है। वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने इस मामले में उन्हें बाईपास करने पर प्रमुख सचिव कार्मिक को सख्त लहजे में पत्र तो लिखा ही, साथ ही यह कहने से भी गुरेज नहीं किया कि उन्हें मंत्री पद का कोई मोह नहीं। अगर इसी तरह का रवैया उनके साथ जारी रहा तो वह अपनी कुर्सी छोड़़ने में भी देरी नहीं करेंगे।
वन विभाग के मुखिया जय राज समेत चार वनाधिकारियों को 26 मई तक लंदन व पोलैंड दौरे के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने अनुमति दी है। वन मंत्री का कहना है कि निचले स्तर के अधिकारियों की फाइल तो अनुमोदन के लिए उनके पास आई, मगर विभाग के मुखिया को अनुमति देने से संबंधित फाइल उन तक नहीं पहुंची।
दरअसल उत्तराखंड में इस बार जंगलों में लगने वाली आग से जैव संपदा और वन्यजीवों का काफी नुकसान हो रहा है, पूरे उत्तराखंड के जंगलों में लगातार लग रही आग से वन विभाग परेशान है, आग लगने की घटनाएं बढ़ती जा रही है और जब तक आग पर काबू पाया जा रहा है जंगल का काफी हिस्सा नष्ट हो जा रहा है।
प्रदेश में मौजूदा फायर सीजन में अब तक जंगल की आग की घटनाओं की संख्या 818 पहुंच गई है, जिनमें 1044 हेक्टेयर जंगल झुलसा है। आग से अब तक वन संपदा को 17.13 लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है। राज्यभर में जंगलों की बेकाबू होती आग ने वन महकमे की बेचैनी बढ़ा दी है। हालांकि, आग ग्रामीणों के साथ ही पुलिस, राजस्व, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड व पीआरडी के जवानों के सहयोग से वनकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।
वन आपदा प्रबंधन विभाग के अफसरों के मुताबिक आग से अब 1044.035 हेक्टेयर वन को नुकसान पहुंचा है। जबकि वन विभाग को अब तक 17,13,411 रुपये का नुकसान हो चुका है। दूसरी ओर वनाग्नि पर काबू पाने को लेकर वन आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों ने पूरी ताकत झोंक दी है।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने और इसके अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें )