 
	उत्तराखंड : कांग्रेस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले किए मायावती ने
उत्तराखंड में आज बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया, मायावती ने हरिद्वार जिले के मैंगलोर और उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर में चुनावी रैली की। रैली के दौरान मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर हमला किया।
मायावती ने कहा कि आजादी के बाद देश में लंबे समय तक कांग्रेस ने शासन किया। इसके बाद भी देश के लिए कुछ नहीं किया। गलत नीतियों के चलते ही कांग्रेस ही सत्ता से बाहर हुई।
वहीं बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए मायावती ने कहा मोदी ने चुनाव से पहले तरह तरह के काम करके देश को गुमराह करने का काम किया। चुनाव से पहले मोदी ने जो वादे किए वो जमीन पर नहीं उतारे। भाजपा ने पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचाया। चुनाव से पहले मोदी वायदों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं। बीजेपी का कोई भी दांव पेच काम नहीं आएगा। भाजपा सत्ता में आने वाली नहीं है ।
( उत्तराखंड के नंबर वन न्यूज और व्यूज पोर्टल मिरर उत्तराखंड से जुड़ने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें । )
Mirror News

 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			