पिथौरागढ़-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग पर दैनिक हेलीकॉप्टर सेवाओं की शुरुआत, किराया जान लीजिए
9 December. 2024. Pithoragarh. हेलीकॉप्टर सेवाओं में अग्रणी हेरिटेज एविएशन ने पिथौरागढ़-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग पर दैनिक हेलीकॉप्टर सेवाओं की शुरुआत की है। यह पहल उत्तराखंड के दूरस्थ और सुंदर क्षेत्रों को बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करते हुए क्षेत्रीय यात्रा का अनुभव बदलने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
नए सेवा मार्ग का उद्देश्य निवासियों और पर्यटकों के लिए तेज़, आरामदायक और कुशल यात्रा विकल्प प्रदान करना है, जो उत्तराखंड के सुरम्य दृश्यों का अनोखा हवाई अनुभव भी प्रदान करेगा। इस सेवा से यात्रा का समय काफी कम होगा, जिससे क्षेत्रीय पर्यटन और स्थानीय आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
पिथौरागढ़, मुनस्यारी, और चंपावत के बाद अब अल्मोड़ा भी हेरिटेज एविएशन के नेटवर्क में शामिल हो गया है। इस मार्ग पर प्रतिदिन दो उड़ानें 7-सीटर हेलीकॉप्टर के जरिए संचालित की जाएंगी। हेरिटेज एविएशन उड़ान योजना के तहत हेलीकॉप्टर द्वारा क्षेत्रीय संपर्क सेवाएं प्रदान करने वाली एकमात्र निजी कंपनी है।
हेरिटेज एविएशन के सीईओ और प्रबंध निदेशक रोहित माथुर ने कहा, “हम उत्तराखंड के सभी प्रमुख स्थानों और कस्बों को हेलीकॉप्टर सेवा से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जल्द ही हम देहरादून-बागेश्वर, हल्द्वानी-बागेश्वर और देहरादून-नैनीताल जैसे मार्गों पर भी दैनिक उड़ानें शुरू करेंगे। इन सेवाओं का किराया किफायती रखा गया है ताकि अधिक से अधिक स्थानीय लोग इसका लाभ उठा सकें।”
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग का किराया मात्र ₹2,500 प्रति व्यक्ति तय किया गया है। यात्री अपनी बुकिंग कंपनी की वेबसाइट www.airheritage.in पर कर सकते हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)