
उत्तराखंड की प्रसिद्ध आदि कैलाश-ओम पर्वत यात्रा शुरू, अब तक 500 लोग पंजीकरण करवा चुके हैं
12 May 2024,Nainital. उत्तराखंड में जहां एक ओर चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है, वहीं उत्तराखंड में एक और महत्वपूर्ण यात्रा आज रविवार से शुरू हो रही है, दरअसल हम बात कर रहे हैं आदि कैलाश यात्रा की, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के उच्च हिमालयी इलाके में स्थित आदि कैलाश और ओम पर्वत की यात्रा को कुमाऊं मंडल विकास निगम की ओर से आयोजित करवाया जाता है।
आदि कैलास-ओम पर्वत यात्रा रविवार से शुरू हो रही है। पहले दल में 49 यात्री शामिल हैं। पहली बार टनकपुर से भी यात्रा शुरू की जा रही है। पहला दल 18 मई को पहुंचेगा । यात्रा के लिए अब तक करीब पांच सौ यात्रियों ने पंजीकरण कराया है।
पहले दल में 32 पुरुष और 17 महिलाएं शामिल हैं। इस यात्रा के लिए जा रहे पहले दल में भारत के विभिन्न राज्यों के श्रद्धालु शामिल हैं। अभी तक इस यात्रा के लिये करीब 500 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
आदि कैलाश और ओम पर्वत चीन सीमा से सटे हुए इलाके में हैं, यहां जाने के लिये विशेष परमिशन की आवश्यकता होती है, कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यहां की यात्रा पर गये थे, उसके बाद ये इलाका सुर्खियों में है, यहां जाने वाले धार्मिक पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। इस यात्रा के लिये आप कुमाऊ मंडल विकास निगम की वेबसाइट देखें।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)