
उत्तराखंड के इन जिलों में होगी बारिश और बर्फबारी, पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
21 Dec. 2023. Dehradun. उत्तराखंड में 22 और 23 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ने की संभावना है, इसको देखते हुए उत्तराखंड में 22 दिसंबर से मौसम में बड़ा बदलाव आ सकता है। मौसम विभाग की ओर से इस दौरान पहाड़ों में बर्फ पड़ने, बारिश होने और मैदानी इलाकों में बारिश और ठंड का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 22 दिसंबर को बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है, इस दौरान उच्च पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी में हो सकती है। 23 दिसंबर को हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़, पौड़ी, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया गया है।
इन सभी जगहों पर 22 और 23 दिसंबर को बर्फबारी होने का भी पूर्वानुमान जताया गया है, पहाड़ों पर पहले से ही सवेरे और शाम में कड़ाके की ठंड पड़ रही है हालांकि दिन के वक्त मौसम शुष्क होने के कारण तेज धूप भी दिखाई दे रही है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण 22 दिसंबर के बाद कई इलाकों में मौसम में बड़े बदलाव आने की संभावना व्यक्त की गई है, वहीं मैदानी इलाकों में कोहरे का असर भी दिखने लगा है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)