
करवा चौथ पर महिला कर्मचारियों की छुट्टी, आदेश हुआ जारी

31 Oct. 2023. Dehradun. उत्तराखंड सरकार की ओर से 1 नवंबर, बुधवार को करवा चौथ के अवसर पर उत्तराखंड राज्य के अधीन शासकीय, अशासकीय कार्यालय एवं शैक्षणिक संस्थाओं, शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
इस संबंध में उत्तराखंड शासन की ओर से एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि राज्यपाल उत्तराखंड राज्य के अधीन शासकीय, अशासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कार्मिकों को प्रदेश भर में करवा चौथ पर्व हेतु 1 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की स्वीकृति प्रदान करते हैं। आगे देखिए आदेश….

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)