
Pithoragarh मासूम बच्ची को गुलदार उठा ले गया, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
18 August. 2023. Pithoragarh. पिथौरागढ़ जिले में 4 साल की एक मासूम बच्ची को गुलदार उठाकर ले गया, गुलदार के ले जाने के बाद परिवार वालों ने मासूम बच्ची की खोज जारी की, कुछ घंटे बाद बच्ची का क्षत विक्षत शव परिवार वालों को बरामद हुआ, इसके बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
ये घटना पिथौरागढ़ जिले के वेरीनाग इलाके की है, वेरीनाग से 15 किलोमीटर दूर चचरेत ग्राम पंचायत के कलेत गांव में गुरुवार शाम को गुलदार 4 साल की मासूम बच्ची को उठाकर ले गया। घटना शाम 7:00 बजे की है, उस वक्त बच्ची आंगन में खेल रही थी, तभी एक गुलदार उस बच्ची को उठाकर ले गया। परिवार वालों ने शोर मचाया लेकिन तब तक गुलदार बच्ची को लेकर जंगल की ओर जा चुका था। इसके बाद वन विभाग और प्रशासन के लोगों को खबर दी गई, परिवार के साथ मिलकर सभी लोगों ने बच्चे की खोज शुरू की, भारी बारिश और जंगल के अंधेरे में कुछ घंटे बाद बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ।
पिछले साल भी इसी गांव में गुलदार ने एक बच्ची को अपना निवाला बनाया था, इस घटना के बाद गांव वालों में आक्रोश है, गांव वाले गुलदार को मारने की मांग कर रहे हैं, वहीं वन विभाग की ओर से गुलदार को पकड़ने के लिए कुछ जगहों पर पिंजरा लगाया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)