Skip to Content

उत्तराखंड के इस गांव में ओपन जिम लगते ही युवा और बच्चे खुशी से झूम उठे, सोशल मीडिया में भी हो रही खूब तारीफ

उत्तराखंड के इस गांव में ओपन जिम लगते ही युवा और बच्चे खुशी से झूम उठे, सोशल मीडिया में भी हो रही खूब तारीफ

Closed
by July 8, 2023 News

8 July. 2023. Tehri. टिहरी के प्रतापनगर के जिला पंचायत कफलोग धारमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत तुनियार में जिला पंचायत सदस्य बलवंत सिंह रावत ने लगवाया पहला ओपन जिम, जिसमें बच्चे और ग्रामवासी इस जिम का भरपूर आनंद उठा रहे है।

इस जिम को लगवाने में ग्राम पंचायत तुनियार के प्रधान और ग्रामवासियों ने भरपूर सहयोग किया है, इस जिम की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हो रही है, ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कार्य अपने आप में एक सराहनीय प्रयास और पहल है, जरूरी नहीं है कि इस तरह के जिम शहर में लग सकते, अगर प्रयास किया जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी यह संभव है।

हर कार्यों में ग्रामवासियों और आमजनमानस का सहयोग भी बहुत जरूरी है। बलवंत सिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र में जो भी मेरे से संभव विकास कार्य होंगे में उन्हें अपने स्तर से पूरा करने का प्रयास कर रहा हूं। साथ ही आगे भी इस तरह के कार्य करने का प्रयास करूंगा।

उन्होंने कहा कि  क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों में सहयोग के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण का अपने पूरे क्षेत्र की ओर  से धन्यवाद करता हूं। वहीं स्थानीय ग्रामीण विद्यादत्त पेटवाल का कहना है कि जिला पंचायत सदस्य द्वारा क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य किये जा रहे हैं, उनके कार्य से हम बेहद खुश हैं। 

इस मौके पर युवा मोर्चा रजाखेत मंडल  के अध्यक्ष गजेंद्र नेगी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आनंद सिंह पवार, कीर्ति पंवार, मनीष नेगी, नवीन नेगी, बबलू राज, पंकज पंवार, मनोज नेगी, देवेंद्र नौटियाल आदि लोग उपस्थित थे।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News

(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)

Previous
Next
Loading...
Follow us on Social Media