
उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी, राज्य के 3 विश्वविद्यालयों में UPSC कोचिंग सेंटर
8 July. 2023. Dehradun. उत्तराखंड के 3 विश्वविद्यालयों में राज्य के युवाओं को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए कोचिंग सेंटर खोले जाएंगे, यह जानकारी उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने दी है। इन तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में मेधावी छात्र छात्राओं की कमी नहीं है लेकिन इसके बावजूद भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में काफी कम संख्या में छात्र-छात्राएं सफल हो रहे हैं, इसी को देखते हुए उत्तराखंड के तीन विश्वविद्यालयों में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के कोचिंग सेंटर खोलने की शुरुआत की जा रही है।
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि इन कोचिंग सेंटरों में आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को और विशेषकर छात्राओं को ज्यादा तरजीह दी जाएगी। राजभवन में तीनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और अन्य अधिकारियों के साथ इस संबंध में राज्यपाल ने बैठक की। इस बैठक में सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही, अपर सचिव स्वाति एस. भदौरिया, कुलपति दून विश्वविद्यालय, प्रो. सुरेखा डंगवाल, कुलपति गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय डॉ. मनमोहन चौहान, कुलपति श्री देव सुमन विश्वविद्यालय प्रो. एन. के. जोशी एवं विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल बी. पी. नौटियाल उपस्थित रहे।
फिलहाल उत्तराखंड के तीन विश्वविद्यालय जिनमें दून विश्वविद्यालय देहरादून, गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर और श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में इस तरह के कोचिंग सेंटर खोलने की शुरुआत की जा रही है।
राज्यपाल की ओर से बताया गया कि यह सभी कोचिंग सेंटर अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे और इन कोचिंग सेंटर्स में विषय विशेषज्ञ अध्यापक मौजूद रहेंगे, जो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करवाएंगे। राज्यपाल की ओर से तीनों विश्वविद्यालय के कुलपतियों को इस संबंध में जल्द से जल्द तैयारी शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फोलो करें)