 
	उत्तराखंड में यहां गुस्साए युवक ने चबा लिया जिंदा सांप, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
23 May. 2023. Haldwani. उत्तराखंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, दरअसल इस वीडियो में एक युवक गुस्से में आकर जिंदा सांप को चबा जाता है, युवक के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे पढ़िए क्या है पूरा मामला….
दरअसल नैनीताल जिले के लालकुआं में नगीना कॉलोनी रेलवे की भूमि में अतिक्रमण कर बनाई गई थी और 2 दिन पूर्व रेलवे प्रशासन की ओर से इस पूरी कॉलोनी को तोड़ने का काम किया गया, रेलवे प्रशासन ने पूरी कॉलोनी को तोड़ दिया लेकिन इस दौरान घटी एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है।
इसी कॉलोनी में कमलेश महतो नाम के एक व्यक्ति ने अपना घर बनाया था, पोकलैंड मशीन के द्वारा जब घर को तोड़ा जा रहा था इसी दौरान घर की दीवार से एक सांप निकल आया, कमलेश घर के टूटने के कारण काफी गुस्से में था और गुस्से में ही उसने सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया।
इसके बाद वह सांप को अपने मुंह से चबाने लगा, वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे से इस घटना का वीडियो भी बना लिया, इस घटना में सांप की तत्काल ही मौत हो गई।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग भी सक्रिय हो गया, इलाके के एक वन अधिकारी चंदन सिंह ने बताया कि कमलेश महतो के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है। यह घटना इलाके में काफी चर्चा में है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ताजा समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
(नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			