
उत्तराखंड में फैल रहा है पाॅक्स वायरस, इस जिले में उठाए गए कड़े कदम
9 May. 2023. Rudraprayag. उत्तराखंड के मैदानी जनपदों के साथ ही कुछ पर्वतीय जनपदों में पाॅक्स वायरस से फैलने वाली बीमारी लंपी स्किन डिजीज से गौवंशीय/महिषवंशीय पशुओं प्रभावित हो रहे हैं।
जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गौवंशीय/महिषवंशीय पशुओं के अंतर्जपदीय परिवहन को निरुद्ध करने सहित गौ एवं गौवंशीय/महिषवंशीय पशुओं के आवागमन, प्रदर्शनियों एवं महिषवंशीय पशुओं को एकत्रित करने वाली समस्त गतिविधियों को निरुद्ध किया है।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि एलएसडी गौवंशीय/महिषवंशीय पशुओं में फैलने वाला संक्रामक रोग है जो संक्रमित पशु के संपर्क में आने के साथ ही मक्खी, मच्छर व अन्य वाह्य परजीवियों के काटने से फैलता है। उन्होंने एलएसडी के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु एक माह के लिए जनपद के अंतर्गत गौवंशीय/महिषवंशीय पशुओं के आवागमन, प्रदर्शनियों व पशुओं को एकत्रित करने वाली समस्त गतिविधियों को निरुद्ध करने के आदेश निर्गत किए गए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा!
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)