
उत्तराखंड में यहां सीमांत इलाके में बीआरओ ने खोला कैफे, मिलेगा उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय और कॉन्टिनेंटल फूड
8 May. 2023. New Delhi/ Dehradun. अगर आप बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आते हैं तो आपको बदरीनाथ हाईवे पर अब सीमा सड़क संगठन के द्वारा निर्मित एक कैफे मिलेगा इस कैफे में आपको उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय और कॉन्टिनेंटल फूड उपलब्ध होगा।
सीमा सड़क संगठन के 64वें स्थापना दिवस पर रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उत्तराखंड के पांडुकेश्वर में निर्मित पहले बीआरओ कैफे का वर्चुअली उद्घाटन किया। सीमा सड़क संगठन का अपनी सीमावर्ती सड़कों पर ऐसे कई कैफे बनाने की योजना है, पांडुकेश्वर में निर्मित यह ऐसा पहला कैफे है, सीमा सड़क संगठन का कहना है कि ऐसे कैफे हमारी सीमा सड़कों के साथ बनाए जाने की योजना है, जो हमारे पर्यटकों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करेंगे।
यह कैफे बद्रीनाथ हाईवे पर पांडुकेश्वर में खोला गया है, देश की सीमावर्ती सड़कों पर सीमा सड़क संगठन के द्वारा ऐसे 75 कैफे खोलने की योजना है, उत्तराखंड के सीमावर्ती इलाके में इस कैफे के खुलने से बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को अच्छा भोजन उपलब्ध हो सकेगा।
इस दौरान अपने संबोधन में अजय भट्ट ने बीआरओ के सभी रैंकों को उनके समर्पण और कठिन परिश्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा निर्मित सड़कों, पुलों और सुरंगों ने न केवल सशस्त्र बलों की परिचालन तैयारियों को बढ़ाया है, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्रों का सामाजिक-आर्थिक विकास सुनिश्चित करने में भी सहायता की है। उन्होंने सेला सुरंग और नेचिपु सुरंग परियोजनाओं में उल्लेखनीय प्रगति पर भी संतोष व्यक्त किया।
रक्षा राज्य मंत्री ने सीमा क्षेत्र के विकास को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘नया भारत’ अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं और कई देशों को सैन्य उपकरण निर्यात कर रहे हैं। यह ‘नया भारत’ मजबूत है और अपने स्वयं के हितों की रक्षा करने में समर्थ है। हम न तो किसी के आगे झुके हैं और न ही झुकेंगे।
उद्घाटन के मौके पर पांडुकेश्वर में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पवार और सीमा सड़क संगठन की मेजर आईना मौजूद थी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)