 
	Uttarakhand हल्द्वानी की इस बाजार में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ खाक
18 Dec. 2022. Haldwani. हल्द्वानी के वनभूलपुरा के लाइन नंबर 17 में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान के गोदाम में रविवार सवेरे भीषण आग लग गई, इस आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया है।
स्थानीय थाना प्रभारी नीरज भाकुनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार रविवार सवेरे वनभूलपूरा की लाइन नंबर 17 में इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान के एक गोदाम से धुआं निकलते हुए देखा गया, इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन विभाग को जानकारी दी और अग्निशमन के वाहनों को यहां पर बुलाया गया, करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है।
प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, आग लगने के कारण गोदाम में रखा सभी सामान खाक हो गया है, इसमें लाखों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है, नुकसान का आकलन किया जा रहा है वहीं मौके पर आग लगने के असल कारणों की भी जांच की जा रही है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			