
Uttarakhand सौरभ जोशी को पूरे राज्य में लोग दे रहे गालियां, कुछ हद से ज्यादा बोल गया
13 Dec. 2022. Nainital. सौरभ जोशी उत्तराखंड के एक युवा वीडियो ब्लॉगर हैं, हाल ही में उन्होंने एक ऐसी बात बोल दिया कि पूरे राज्य में इस युवक को लोग जमकर गालियां दे रहे हैं। उत्तराखंड से जुड़े सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर सौरभ जोशी को खूब गालियां दी जा रही हैं।
दरअसल दरअसल सौरव जोशी की ओर से हाल में ही अपने एक ब्लॉग में कहा गया कि उत्तराखंड को और हल्द्वानी को देश और दुनिया में उनकी वजह से लोग जानने लगे हैं। इसके बाद उत्तराखंड के सभी सोशल मीडिया ग्रुप पर सौरभ जोशी के खिलाफ जमकर कमेंट किए जा रहे हैं, सौरभ जोशी के खिलाफ एक वक्तव्य भी उत्तराखंड के सोशल मीडिया ग्रुप पर घूम रहा है। आगे पढ़िए…
उत्तराखंड फेमस हुआ अपने आकर्षण के केंद्र से, यहां के पहाड़ बर्फीली हवाओ से , यहां के चार धाम से और पंच केदार से ।
उत्तराखंड को प्रमोट करने की आज तक आवश्यकता नही पड़ी क्योंकि उत्तराखंड अपने मे ही प्रमोट है, देवताओं की भूमि यानि कि देवभूमि है और उत्तराखंड राज्य उन महान आंदोलनकारियों से बना जिन्होने अपनी जिंदगी इस राज्य को बनाने में बलिदान कर दी थी, उत्तराखंड उन महान सपूतों से जाना जाता है जो आज भी बॉर्डर पर तैनात हमारी रक्षा के लिए परहरी बनकर खड़े हैं और उन होटेलियर भाइयों से हुआ जो आज देश विदेशों में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं ।
जब सौरभ जोशी इंफ्लूएसर नही था उत्तराखंड उससे पहले भी था और जब आज सौरभ जोशी है उत्तराखंड अब भी है । तो भाई उत्तराखंड सौरभ जोशी की वजह से फैमस हुआ यह कहने वाला सौरभ जोशी जरा यूट्यूब की दुनिया से बाहर निकल कर एक बार देखना जरूर की उत्तराखंड की वजह से तू यहां तक पहुंच गया, उत्तराखंड न होता तो फिर कौन सौरभ जोशी, क्या सौरभ जोशी उत्तराखंड की वजह से उत्तराखंड के लोगों के सपोर्ट से तू जहां तक पहुंचा है ना वो उत्तराखंड जानता है, आज जो तू बोल रहा कि उत्तराखंड को पहले कोई जानता नही था, उत्तराखंड को लोग मेरी वजह से जानते हैं – जरा अपने गिरेबान में झांकना तब पता चलेगा और तेरे को तो उत्तराखंड “उ” पता नहीं है और पहाड़ का “प” पता नहीं है लोगों को बोलता है मैं कुमाऊनी हूं और खुद को कुमाऊनी (पहाड़ी) नहीं आती ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)