
अंकिता हत्याकांड आरोपियों के नार्को टेस्ट पर नहीं हो पाया फैसला, 10 दिन टला मामला
12 Dec. 2022. Kotdwar. अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों के नारको टेस्ट को लेकर के कोई फैसला नहीं हो पाया, इस मामले में पौड़ी की जेएम अदालत में सुनवाई होनी थी लेकिन आरोपियों के द्वारा नारको टेस्ट को लेकर के 10 दिन की और मोहलत मांगी गई। दो आरोपियों की ओर से इस संबंध में सहमति दे दी गई है जबकि एक आरोपी में 10 दिन का समय मांगा है, ऐसे में अदालत की ओर से अगली तारीख 10 दिन बाद की तय की गई है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड में गिरफ्तार पुलकित, अंकित और सौरभ के नारको टेस्ट कराने के लिए एसआईटी की ओर से अदालत में आवेदन दायर किया गया था, जिस पर सोमवार को अदालत सुनवाई करने के बाद नोटिस जारी करने वाली थी। शुक्रवार को अदालत की ओर से यह आवेदन दायर किया गया था, हालांकि इस बीच आरोपियों ने पौड़ी जेल अधीक्षक के जरिए मामले में 10 दिन का और समय मांग लिया।
दरअसल इस मामले में किसी वीआईपी के शामिल होने को लेकर और दूसरे कई अन्य सवालों को लेकर एसआईटी आरोपियों का नारको टेस्ट करवाना चाहती है, पुलिस पर इस मामले में वीआईपी को बचाने के आरोप लग रहे थे, साथ ही इस मामले में राजनीतिक रूप से भी वीआईपी के नाम को उजागर करने या स्थिति साफ करने की मांग लगातार उठती रही है। इसी को देखते हुए एसआईटी की ओर से अदालत में आरोपियों के नारको टेस्ट करवाने की मांग को लेकर अर्जी दायर की गई थी, अब इस मामले में अगली सुनवाई 10 दिन बाद ही हो सकेगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)