 
	उत्तराखंड में एंबुलेंस सेवा देने वालों के लिए रेट तय, इससे ज्यादा लेने वालों पर होगी कार्रवाई
23 August. 2022. Nainital. संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन एवं सड़क सुरक्षा हल्द्वानी संभाग नंदकिशोर ने बताया कि राज्य परिवहन प्राधिकरण देहरादून द्वारा एंबुलेंस सेवा देने वालों के लिए अधिकतम निर्धारित दरें तय कर दी हैं!
आधारभूत एंबुलेंस बिना एसी, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ₹800 रुपये किराया लेगी, इसके लिए 15 कि0मी0 की परिधि तय है और एक तरफा छोड़ने की अवधि एक घंटा है! 15 किमी से अधिक दूरी हेतु रुपये 18•00 प्रति कि0मी0 और 1 घंटे के पश्चात रुपया 200 प्रति घंटा प्रतीक्षा निर्धारित किया गया है।
इसी तरह आधारभूत एंबुलेंस एसी, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ 15 किमी की परिधि तक एक तरफा छोड़ने की अवधि 1 घंटे का किराया 1200 रुपए निर्धारित किया गया है। आईसीयू कार्डियाक एंबुलेंस हेतु 15 किमी की परिधि तक 4000 रुपये नर्सिंग स्टाफ के साथ, रुपये 6000 डॉक्टर के साथ निर्धारित किया गया है। वहीं 15 किमी से अधिक दूरी पर रुपये 45•00 प्रति किमी निर्धारित किए गए हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News….Facebook पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			