
Uttarakhand : सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच निर्माणाधीन पुल की शेटरिंग गिरी, दबे 8 मजदूरों को निकाला, 2 की मौत
20 July. 2022. Rudraprayag. जनपद रुद्रप्रयाग के सिरोंबागड़ व नरकोटा के बीच में निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग गिर गई, सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुल का पुस्ता और सेट्रिग गिरने के कारण 8 मजदूर इसमें दब गए थे जिसमें से छह मजदूरों को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि 2 मजदूरों की मौत हो गई है।
SDRF के अनुसार आज सुबह-सुबह वायरलेस पर सूचना मिली कि जनपद रुद्रप्रयाग में पुल टूटने से मजदूर दब गए थे। प्राप्त सूचना के अनुसार SDRF टीम द्वारा दबे हुए 8 मजदूरों में से 6 मजदूरों को गंभीर घायल अवस्था में रेस्क्यू किया गया व उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया । इस घटना में दो मजदूरों की मौत हो गई।
दरअसल यह घटना बदरीनाथ हाईवे की है, पहाड़ों पर इस वक्त काफी भारी बारिश हो रही है, माना जा रहा है इसी कारण यह निर्माणाधीन पुल गिर गया। उत्तराखंड में 23 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, कई जिलों में भारी बारिश भी हो रही है। खासकर पहाड़ी जिलों में 23 जुलाई तक के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)