
Uttarakhand शहीद की अंतिम यात्रा, उमड़ा जनसैलाब, सीएम धामी ने भी पुष्पचक्र अर्पित किया
रुड़की, 14 Oct. 2021 : रुड़की के रहने वाले भारतीय सेना के शहीद जवान सोनित कुमार सैनी के पार्थिव शरीर के उनके गांव पहुंचने पर अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा, इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शहीद के गांव पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुवाहाटी में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए ग्राम धनौरी, रूड़की निवासी भारतीय सेना के जवान सोनित कुमार सैनी के घर पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद के परिजनों को राज्य सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक प्रदीप बत्रा एवं सुरेश राठौर ने भी शहीद जवान सोनित कुमार सैनी के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।शहीद जवान कुछ दिनों पहले अपनी छुट्टी पूरी कर अपनी ड्यूटी पर लौटा था, गुवाहाटी में तैनात जवान सेना के वाहन से गुवाहाटी से दूसरी जगह जा रहा था तभी सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में घायल जवान ने दम तोड़ दिया ।
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर Uttarakhand Mirror से जुड़ें, अगर आप वेबसाइट पर हैं तो नीचे लाइक बटन क्लिक करें )
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News या गूगल पर सर्च करें Mirror Uttarakhand News)