
Uttarakhand अल्मोड़ा जेल में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक सहित 4 ससपेंड, कारण पढ़िए
Almora. 5 Oct. 2021 : अल्मोड़ा जेल के प्रभारी अधीक्षक सहित चार लोगों को निलंबित कर दिया गया है, दरअसल उत्तराखंड STF और अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने शिकायत मिलने के बाद जेल में छापा मारा था। छापे के दौरान जेल में भारी अनियमितताएं मिली थीं और काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया था।
पुलिस विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कल दिनांक 04 अक्टूबर 2021 को एसटीएफ एवं अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अल्मोड़ा कारागार में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था जिसमें कारागार में निरुद्ध कैदियों के पास से मोबाईल फोन, सिम, मादक पदार्थ आदि बरामद हुआ था। इस कार्यवाही के बाद पुष्पक ज्योति महानिरीक्षक कारागार द्वारा निम्न कारागार कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
संजीव कुमार ह्यांकी, प्रभारी अधीक्षक
2. शंकर राम आर्य, प्रधान बंदीरक्षक
3. प्रदीप मालिला, बंदीरक्षक
4. राहुल राय, बंदीरक्षक
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)