
Uttarakhand लोकगायक ने महिला को जंगल में लेजाकर दुष्कर्म की कोशिश की, पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया
उत्तराखंड में एक लोक गायक पर महिला ने जंगल में ले जाकर दुष्कर्म करने की कोशिश का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस में इसको लेकर के शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और जल्द ही लोक गायक की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
मामला देहरादून के प्रेम नगर इलाके का है और प्रेम नगर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि चकराता के एक लोक गायक के द्वारा उसको जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। महिला ने शिकायत में कहा है कि वह एक कार्यक्रम को खत्म कर अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में लोक गायक अपनी कार लेकर वहां पहुंच गया। इसके बाद लोक गायक सड़क किनारे कार खड़े कर उस को जंगल में ले गया, जंगल में ले जाकर लोक गायक ने महिला के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, महिला द्वारा विरोध करने पर लोक गायक महिला को जंगल में छोड़ कर भाग गया और महिला को जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने प्रेम नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
चकराता के लोक गायक अज्जू तोमर के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज किया गया है। एस ओ प्रेमनगर धनराज बिष्ट की ओर से बताया गया है कि महिला की शिकायत पर अज्जू तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में लोक गायक की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)