
Uttarakhand बारात का इंतजार कर रही थी दुल्हन, तभी हो गई पिता की मौत, इलाके में कोहराम
उत्तराखंड में इस समय शादियों का सीजन चल रहा है, शादियां सरकार द्वारा जारी सख्त नियमों के तहत हो रही हैं। शादियों में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की मनाही है, साथ ही शादी में शामिल होने वाले सभी लोगों को कोरोनावायरस टेस्ट करवाना भी जरूरी है। आरटीपीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद ही लोगों को शादी में शामिल होने दिया जा रहा है, दूल्हा और दुल्हन को भी ये टेस्ट करवाना है। लेकिन इस सब के बावजूद भी शादियों पर कोरोना महामारी का असर दिख रहा है, कहीं दूल्हा-दुल्हन संक्रमित पाए जा रहे हैं तो पीपीई किट पहनकर शादियां हो रही हैं। एक घटना चंपावत जिले से सामने आई है जहां शादी के जोड़े में सजी दुल्हन जब बारात का इंतजार कर रही थी तभी दुल्हन के पिता की कोरोनावायरस से मौत हो गई।
जिले के कोलीढेक निवासी आइटीबीपी के रिटायर्ड सूबेदार 63 वर्षीय छत्तर सिंह की बेटी की शादी 25 तारीख को तय हुई थी, शादी से 4 दिन पहले छतर सिंह कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए, इसके बाद छत्तर सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन शादी को नहीं रोका गया। सोमवार को हल्दी की रस्म अदा की गई और मंगलवार को खटीमा से दूल्हे के साथ 5 लोग शामिल होकर बारात के रूप में कोली ढेक पहुंचने वाले थे लेकिन मंगलवार को सवेरे अस्पताल में छत्तर सिंह की मौत हो गई।
इसके बाद दुल्हन के घर में मातम छा गया, आनन-फानन में खटीमा में दूल्हे के परिवार वालों को भी सूचित किया गया। बारात को खटीमा में ही रोक दिया, कोरोना महामारी के कारण शादी के जोड़े में सजी दुल्हन के अरमानों में पानी फिर गया, जिस घर से दुल्हन की डोली उठनी थी उस घर से दुल्हन के पिता की अर्थी उठी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)