
Uttarakhand भीषण दुर्घटना, खाई में गिरी कार, 1 की मौत, 3 घायल
उत्तराखंड के भीमताल में शनिवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें सवार एक युवक की मौत जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए । पुलिस ने घायलों के रिश्ते संबंधियों के साथ मिलकर रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया ।
भीमताल से हल्द्वानी मार्ग में सूइसाइड पॉइंट के समीप देररात एक कार जा रही थी । कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी । इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना के बाद एस.ओ.अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए । रिश्तेदारों के साथ मिलकर पुलिस ने 28 वर्षीय ललित मोहन, 38 वर्षीय हरेंद्र सिंह और 53 वर्षीय नंद बल्लभ भट्ट को खतरनाक खाई से निकालकर 108 एम्ब्युलेंस सेवा और थाने के राजकीय वाहन से सी.एस.सी. भीमताल ले जाया गया । एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी इच्छानुसार रिश्तेदारों के साथ घर भेज दिया गया। इसके अलावा दो गंभीर घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया । घटना में 54 वर्षीय गणेश दत्त भट्ट की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, जिसके शव को पंचायतनामे की कार्यवाही के लिए रख दिया गया ।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)