
Uttarakhand पहले पत्नी की हत्या की, फिर बेटी के बच्चों को बोला कि मैंने तुम्हारी नानी की हत्या कर दी है, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गदरपुर, ऊधम सिंह नगर : ऊधम सिंह नगर में एक पति ने अपनी पत्नी हत्या कर दी, घटना गदरपुर की है जहाँ एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसके बाद आरोपी अपनी बेटी के घर पहुंचा। वहां उसकी बेटी नहीं मिली तो उसके बच्चों को बताया कि मैंने तुम्हारी नानी की हत्या कर दी है और थाने जा रहा हूं। लेकिन इसके बाद वह थाने नहीं पहुंचा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार गदरपुर के वार्ड नंबर आठ इस्लाम नगर निवासी जहूर अपनी पत्नी रिहाना 55 वर्ष के साथ रह रहा था। शनिवार दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति जहूर गुस्से में आकर रिहाना के सिर व हाथ पर धारदार हथियार से कई वार कर दिए। लगातार वार से पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद जहूर अपनी पुत्री जो उसके घर से थोड़ी दूरी पर रहती है। उसके घर पहुंचा तो पुत्री नहीं मिली तो उसने पुत्री के बच्चों से कहा कि मैंने तुम्हारी नानी की हत्या कर दी है। बच्चों ने पड़ोस के लोगों को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन में हडक़ंंप मच गया। थानाध्यक्ष सतीश कापड़ी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद में सीओ बाजपुर वंदना वर्मा, थानाध्यक्ष केलाखेड़ा भुवन जोशी भी मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे बाद पुलिस ने नगर पालिका के पास आरोपी जहूर को पकड़ लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हत्याकांउ के बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच के लिए ब्लड व अन्य नमूने एकत्र किए। जहूर के एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं। तीनों बेटियों का निकाह हो चुका है। जबकि बेटा हल्द्वानी में काम करता है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)