
Uttarakhand : गांव में घुसे मगरमच्छ, लोगों में दहशत का माहौल, पूरी खबर पढ़ें
उधम सिंह नगर : शांतिपुरी व नानकमत्ता क्षेत्र में बारिश का मौसम शुरू होते ही मगरमच्छ गांव में घुसने की शुरुआत हो गई है। निकटवर्ती ग्राम धोराडाम में घुस आये मगरमच्छ को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ कर तालाब में पहुंचाया गया। ग्रामीणों की सतकर्ता से मगरमच्छ गांव में किसी को नुकसान नही पहुंचा सका। धौरा डाम गांव में मगरमच्छ घुस आया। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे वन कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा। बाद में उसे तालाब में छोड़ दिया। शांतिपुरी के ग्राम धौरा डाम निवासी अमर सिंह के घर के सामने गुरुवार को अचानक गढ्डे से एक मगरमच्छ आ गया। यह देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया। उन्होंने मगरमच्छ को भगाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस पर मगरमच्छ पास में ही एक गढ्डे में घुस गया। यह देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी डॉली रेंज अनिल जोशी को दी, जिसके बाद गांव में वन विभाग की रेसक्यू टीम पहुंची और जेसीबी मशीन से रूके हुए पानी का तालाब खाली कराया।
बाद में मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे पकड़ा। इसके बाद वन विभाग ने मगरमच्छ को सुरक्षित स्थान में छोड़ दिया।
ऐसा ही मामला नानकमत्ता क्षेत्र के ग्राम बिचुवा में भी देखने को मिला है। ग्राम बिचुवा में मगरमच्छ के देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची रनसाली रेंज वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को रेस्क्यू कर ग्रामीणों को राहत दिलाई। नानकमत्ता क्षेत्र में लगातार हुई भारी बारिश से ग्राम बिचुवा में जल भराव होने के कारण एक मगरमच्छ ग्राम निवासी कुलदीप सिंह पुत्र अमरीक सिंह के घर के पास खेत मे आ गया था। जैसे ही लोगों को मगरमच्छ की सूचना मिली ग्रामीणों में दहशत फैल गई और मगरमच्छ को देखने के लिये ग्रामीण एकत्र होने लगे।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)