
Uttarakhand प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की गांव वालों ने पीट-पीटकर की हत्या, वीडियो वायरल होने के बाद मामले में 5 लोग गिरफ्तार
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के दन्या में बीते गुरुवार को कथित तौर पर युवती के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में दो युवकों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी थी, इसमें से एक युवक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कुछ लोग सोशल मीडिया पर न सिर्फ अफवाह फैला रहे हैं बल्कि अभद्र टिप्पणी भी कर रहे हैं। अल्मोड़ा पुलिस ने इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए लोगों से सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी न करने की अपील की। अल्मोड़ा पुलिस ने कहा- ग्राम आरासल्फड़ में हुई घटना के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म में अमर्यादित शब्दों, भाषा का प्रयोग कर सम्बन्धित वीडियों को तथा किशोरी (नाबालिक) की फोटो को भी गलत तरीके से प्रदर्शित कर शेयर की जा रही है। मामले में थाना दन्या में मु0अ0सं0-14/2021 धारा- 147/149/304 भा0द0वि0 बनाम् शिवदत्त एवं अन्य 8-10 लोगों के विरूद्व अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस द्वारा मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत शीघ्र कार्यवाही की गई तथा उक्त मामले में उसी दिन 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आज 02 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि कृपया शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोग करें, अनावश्यक सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचें अन्यथा पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार गांव की एक लड़की को सोशल मीडिया के जरिए दूसरे गांव के लड़के से प्यार हो गया, लड़की के द्वारा गुरुवार को मिलने के लिए लड़के को बुलाया गया था, गांव के लोगों ने दोनों को मिलते हुए देख लिया। इसके बाद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की, बाद में घायल अवस्था में पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन युवक की मौत हो गई।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)