
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर सीबीआई के छापे से हड़कंप, पढ़िए क्या है मामला
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब देहरादून से आई सीबीआई की एक टीम ने यहां छापा मारा। स्टेशन पर किसी को कोई जानकारी नहीं थी और सीबीआई की छापे की खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्टेशन पर मौजूद रेलवे के स्टाफ में भी हड़कंप मच गया, स्टेशन पर मौजूद रेलवे के अधिकारियों ने सीबीआई के छापे की पुष्टि की है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई यहां से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी अपने साथ ले गई है।
मिरर उत्तराखंड को मिली प्राथमिक सूचना के अनुसार सीबीआई को रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था का काम देखने वाली कंपनी को लेकर के शिकायत मिली थी, केंद्रीय जांच ब्यूरो को कंपनी के काम में भारी वित्तीय अनियमितताओं और दूसरे घोटालों की सूचना मिली थी, इसी सिलसिले में सीबीआई की देहरादून से आई टीम ने यहां छापा मारा। बताया जा रहा है कि छापा 3 से 4 घंटे तक चला और सीबीआई अपने साथ कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर गई है।
रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने सीबीआई के छापे की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने इसके अलावा कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया। इस बीच रेलवे के जीएम का भी शनिवार को हरिद्वार स्टेशन का दौरा था जो टल गया है। बताया जा रहा है कि रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था का काम एक निजी कंपनी देखती है, यहां एक निजी कंपनी के करीब 145 कर्मचारी 24 घंटे सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाते हैं। अपुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निजी कंपनी के कार्यकलाप और निजी कंपनी को मिले टेंडर को लेकर सीबीआई को कुछ शिकायतें मिली थी इसी शिकायत के बाद सीबीआई की टीम ने यहां पर आकस्मिक छापा मारा है। छापे के दौरान रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया, इस दौरान अधिकारियों में भी हड़कंप मचा रहा, फिलहाल सीबीआई की टीम यहां से चले गई और अपने साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर गई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)