
भारत और चीन के सैनिकों के बीच फिर झड़प, चीन के कुछ सैनिकों के घायल होने की खबर
भारत और चीन के सैनिकों के बीच दोनों देशों के बीच में लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर झड़प की खबरें सामने आ रही हैं। इस बार झड़प की खबर सिक्किम के नाकु ला से आ रही है। सेना की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया गया है कि यह एक मामूली झड़प थी। सैन्य सूत्रों के अनुसार इस झड़प में चीन के कुछ सैनिक भी घायल हुए हैं।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार यह झड़प नाकुला में तब हुई जब 20 जनवरी को भारतीय सेना की एक टुकड़ी वहां पेट्रोलिंग कर रही थी। इस टुकड़ी को सामने से चीन के सैनिक आते हुए दिखे, भारतीय सैनिकों ने जब चीन के सैनिकों को रोकने की कोशिश की तो वह हाथापाई पर उतर आए। बताया जा रहा है कि झड़प में चीन के कुछ सैनिक घायल हुए हैं।
इस सबके बीच रविवार को भारत और चीन के बीच में एक और दौर की बातचीत हुई। बातचीत का मकसद लद्दाख स्थित वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चल रहे तनाव को खत्म करना था। हालांकि अभी तक दोनों देशों के बीच में सैन्य और कूटनीतिक बातचीत में किसी तरह की कोई प्रगति नहीं हुई है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)