
उत्तराखंड के अनुराग रमोला को मिल रहा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, पीएम मोदी ने पुरुस्कृत बच्चों से संवाद किया
उत्तराखंड के देहरादून के छात्र अनुराग रमोला को इस वर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 दिया जा रहा है, इस वर्ष, बाल शक्ति पुरस्कार की विभिन्न श्रेणियों के तहत देश भर के 32 आवेदकों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-पीएमआरबीपी -2021 के लिए चुना गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार 25 जनवरी को बाल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों से संवाद किया, इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको जो पुरस्कार मिला है, वो इसलिए भी खास है कि आपने ये सब कोरोना काल में किया है। इतनी कम उम्र में आपके द्वारा किए काम हैरान करने वाले हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है लेकिन एक बात मैंने नोट की है कि देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है। साबुन से 20 सेकेंड हाथ धुलना हो ये बात बच्चों ने सबसे पहले पकड़ी।
अनुराग रमोला मूल रूप से टिहरी जिले के प्रताप नगर के रहने वाले हैं और इस वक्त देहरादून के केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी में दसवीं क्लास में पढ़ाई करते हैं। उत्कृष्ट पेटिंग के लिए उन्हें कला श्रेणी में पुरस्कार दिया जा रहा है। अनुराग रमोला के पिता चेत सिंह रमोला नगर निगम में कार्यरत हैं। देशभर में विभिन्न बच्चों के साथ देहरादून के अनुराग रमोला को भी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलने पर उनके स्कूल और परिवार के लोगों में काफी खुशी है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)