
Haridwar Kumbh 2021 केंद्र ने गाइडलाइन जारी की, कुंभ आने वालों को लानी होगी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट
बहुत जल्द हरिद्वार में कुंभ मेला शुरू होने वाला है, इसको देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक SOP जारी की है इसमें कोरोना महामारी को देखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
गाइडलाइन में कहा गया है कि कुंभ मेले के लिए जो भी श्रद्धालु आना चाहते हैं उन्हें उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, साथ ही अपने राज्य से संबंधित अस्पतालों में जांच करवा कर कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट भी लानी होगी।
राज्य सरकार से कहा है कि कुंभ मेले में उन्हीं स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाए जिन्हें वैक्सीन लगवाई जा चुकी है। गर्भवती महिलाओं, 65 साल से ऊपर के व्यक्तियों और ऐसे लोगों से जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, कुंभ मेले में न आने की सलाह दी गई है। इस सबके बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मेला स्थल के निरीक्षण के दौरान कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना अब नए स्ट्रेन में संक्रमित हो रहा है। ऐसे में कुम्भ को दिव्य और भव्य के साथ सुरक्षित बनाना भी राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। इसके लिये केंद्र सरकार ने गाइडलाइन (एसओपी) जारी की है। एसओपी के मुताबिक ही कोरोना से बचाव के अनुकूल कुंभ की व्यवस्थाएं होंगी।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)