
Uttarakhand बारात की मैक्स खाई में गिरी, 2 लोगों की मौत, 6 घायल, इलाके में शोक की लहर
अल्मोड़ा : बागेश्वर जिले में कांडा शादी समारोह से छोलियारो की टीम को लेकर आ रहे वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है। वाहन में अन्य सवार छोलियार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात शादी से लौट रही छोलियारो का मैक्स वाहन कांडा तहसील के जेठाई गाँव के निकट खायी में गिर जाने से वाहन चालक और एक छोलियार की मौत हो गयी।छः छोलियार गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायलों का प्राथमिक उपचार हेतू ग्राम प्रधान बणचूड़ी भूपेश पिलख्वाल अपने निजी वाहन में ढोकर कांडा अस्पताल लाए, 108 को फोन लगाया गया ग्राम प्रधान जेठाई नीरज डसीला द्वारा लेकिन घटना स्थल पर बहुत समय बीतने के बाद भी नहीं पहुंची। 108 की ढीलढीलाई पर दोनों ही प्रधानों वह परिजनों ने रोष जताया है। यदि समय पर पहुंच जाती तो शायद स्थिती कुछ और ही होती ये कहना है लोगों का। सीएचसी कांडा में प्राथमिक उपचार चला उसके घायलों को बागेश्वर जिला मुख्यालय ले जाया गया जहां पर 6 लोगों का ईलाज चल रहा है।
बता दे कि बंगचूडी निवासी रोहित नामक युवक की बारात सनगाढ गयी थी। विवाह सम्पन्न होने के बाद बारात वापस घर की ओर लौट रही थी, जिसमें छोलियारो से भरा मैक्स वाहन भी शामिल था। जब छोलियारो का वाहन जेठाई गंगनाथ मन्दिर के पास पहुँचा तो अनियंत्रित होकर 200मीटर गहरी खायी में जा गिरा। जिसमे 17 वर्षीय युवक माड़ा निवासी गोलू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि वाहन चालक महेश सिंह की चिकित्सालय पहुँचते ही मौत हो गयी। महेश ग्राम बंगचूडी का निवासी था। इस हादसे में छः छोलियार गम्भीर रूप से घायल हो गये । बताया जा रहा है यह हादसा देर रात का बताया जा रहा है। छोलियारों का मैक्स वाहन महज़ बंगचूडी गाँव से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था अचानक यह दुर्घटना हो गयी।अचानक हुई इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है। अल्मोड़ा से देवेन्द्र बिनवाल
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)