
Uttarakhand सरकार के एक बड़े अधिकारी के अपहरण की आशंका से हड़कंप, मंत्री ने लिखा DIG को पत्र
उत्तराखंड के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की उनके विभाग के मंत्री ने अपहरण की आशंका जताई है, मंत्री ने पुलिस को पत्र लिखकर अधिकारी को खोजने के लिए कहा है। मंत्री की ओर से कहा गया है कि या तो अधिकारी का अपहरण कर लिया गया है या वह विभाग में हो रही अनियमितताओं को देखते हुए खुद ही भूमिगत हो गए हैं, ऐसे में मंत्री ने पुलिस से कहा है कि वह अधिकारी को खोजें।
उत्तराखंड सरकार के बाल विकास मंत्रालय कि मंत्री रेखा आर्य ने देहरादून के डीआईजी अरुण मोहन जोशी को पत्र लिखकर कहा है कि उनके विभाग के सचिव वी षणमुगम पिछले कुछ दिनों से गायब हैं। मंत्री ने कहा कि उनसे लगातार संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई। ऐसे में मंत्री ने सचिव के अपहरण की आशंका जताई है। रेखा आर्य ने यह भी लिखा है कि हो सकता है विभाग में हो रही अनियमितताओं को देखते हुए सचिव खुद ही भूमिगत हो गए हों। ऐसे में मंत्री की ओर से सचिव को खोजने के लिए पुलिस से कहा गया है। आगे देखिए मंत्री रेखा आर्य का पत्र….

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)