
Uttarakhand विधानसभा सत्र से ठीक पहले स्पीकर निकले कोरोना संक्रमित, एक और विधायक में कोविड की पुष्टि
उत्तराखंड में 23 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से ठीक पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रविवार को अग्रवाल की जांच रिपोर्ट आई है जिसमें अग्रवाल को कोरोना की पुष्टि हुई है। ऐसे में सत्र से ठीक पहले होने वाली विभिन्न बैठकों को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है।
बीजेपी के विधायक प्रदीप बत्रा भी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए हैं, विपक्ष की नेता इंदिरा हृदयेश कोरोना संक्रमण के चलते अस्पताल में भर्ती हैं, राज्य में कुछ दूसरे विधायकों में भी संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इस सब के बीच 23 सितंबर से उत्तराखंड विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है, लेकिन प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए और खासकर देहरादून में इसकी स्थिति को देखते हुए इस सत्र का आयोजन काफी चुनौतीपूर्ण हो गया है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)