
बड़ी खबर : देश में अल कायदा के 9 आतंकी गिरफ्तार, यहां होने वाला था बड़ा हमला
देश में कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा के 9 आतंकवादी पकड़े गए हैं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम से इन लोगों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार यह लोग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में हमला करने की फिराक में थे। हमले की योजना को अंजाम देने के लिए यह लोग न सिर्फ फंड जुटा रहे थे बल्कि इनकी तैयारी कश्मीर जाकर पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों से खतरनाक हथियार प्राप्त करने की भी थी। एनआईए सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम से नौ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से जिहादी साहित्य, नुकीले हथियार, देसी पिस्टल और बंदूकों के साथ-साथ शरीर का कवच भी बरामद हुआ है।
एनआईए सूत्रों के अनुसार यह सभी आतंकी देश में अलकायदा का पूरा नेटवर्क तैयार करने की कोशिश कर रहे थे, बताया जा रहा है कि पाकिस्तान से सोशल मीडिया के जरिए इन आतंकियों को दिशा निर्देश दिए जाते थे, देश में भी सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोगों को यह अपने नेटवर्क में शामिल करने की कोशिश कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इनकी कोशिश दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में चुनिंदा जगहों पर बम धमाके करने की थी। आतंकवादियों से प्राप्त जिहादी साहित्य से यह भी चलता है इनमें से कई लोग लोन वोल्फ हमले की तरह काम करने के लिए प्रशिक्षित हो रहे थे। यानी कि इनमें से कई आतंकवादी अकेले हथियार लेकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाकर कई लोगों को मारने और आतंक फैलाने की तैयारी कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार अभी जांच और पूछताछ जारी है, इनसे जुड़े कुछ अन्य लोगों और इनकी मदद करने वाले कई लोगों की अभी गिरफ्तारी हो सकती है।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)