
Uttarakhand : गोली मारकर 16 लाख रुपए की लूट, बुलेट मोटरसाइकिल पर आए थे बदमाश
उत्तराखंड में तमंचे के बल पर बड़ी लूट का मामला सामने आया है, बदमाशों ने दो लोगों को गोली मार दी और उनसे 16 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है, बताया जा रहा है कि बदमाश बुलेट मोटरसाइकिल में सवार होकर आए थे। पीड़ित व्यक्ति एक शराब ठेकेदार के मेनेजर और कर्मचारी हैं, दोनों रविवार देर रात को दिनभर की शराब बिक्री का 16 लाख रुपया लेकर अपने मुख्य कार्यालय जा रहे थे।
घटना हरिद्वार जिले के कनखल की है, यहां शराब व्यवसाई सागर जायसवाल के कर्मचारी रविवार देर रात को ठेके का कलेक्शन लेकर अपने मुख्य कार्यालय आ रहे थे। तीन लोग एक कार में 16 लाख का कलेक्शन लेकर मुख्य कार्यालय की ओर चले, रास्ते में बुलेट में सवार होकर आए दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर उन्हें रोक लिया, बदमाशों ने फायरिंग भी की जिसमें 2 लोग घायल हो गए हैं। बदमाश इन कर्मचारियों से 16 लाख रुपए लेकर फरार हो गए हैं। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया, बदमाशों की तलाश की जा रही है।
तीनों कर्मचारियों का नाम गयापाल, संजय और अनंत राम जयसवाल बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल पर बदमाशों के द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गई, घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग ने मौके का जायजा लिया। घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। सूत्रों के अनुसार पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिल गई है जिसमें बदमाश नजर आ रहे हैं।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)