
टेहरी डीएम मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पूरी खबर पढ़ें
उत्तराखंड के तेजतर्रार और लोकप्रिय आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनाती मिली है। मंगेश घिल्डियाल 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में टिहरी जिले के जिलाधिकारी हैं, उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में अनुसचिव के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय की अपॉइंटमेंट कमेटी की ओर से उनकी नियुक्ति को हरी झंडी मिलने के बाद केंद्र की ओर से राज्य के मुख्य सचिव को शनिवार को फैक्स से जानकारी दी गई। इसमें कहा गया है टिहरी जिलाधिकारी को 3 हफ्ते के अंदर कार्यमुक्त करें ताकि वह अपनी नयी जिम्मेदारी संभाल सकें।
मंगेश घिल्डियाल इससे पहले रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं, प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्य को उन्होंने रुद्रप्रयाग का जिलाधिकारी रहते हुए जमीनी स्तर पर कार्यान्वित भी किया, माना जा रहा है कि अपने इस कार्य के दौरान ही मंगेश घिल्डियाल प्रधानमंत्री कार्यालय की नजर में आए। मंगेश घिल्डियाल उत्तराखंड में काफी लोकप्रिय हैं, सोशल मीडिया में भी उनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग है।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)