
Uttarakhand कोरोना संक्रमित युवक BJP के कार्यक्रम में हुआ शामिल, फिर जो हुआ उसके बाद मचा हड़कंप
उत्तराखंड में एक कोरोना संक्रमित युवक बीजेपी के राशन वितरण कार्यक्रम में शामिल हो गया, इस घटना के बाद पूरे उत्तराखंड में कोहराम मचा हुआ है। राशन वितरण कार्यक्रम में उत्तराखंड के एक वरिष्ठ मंत्री भी शामिल थे, युवक का सैंपल कोरोनावायरस के लिए भेजा गया था और उसे होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया था, लेकिन इसके बावजूद भी युवक बीजेपी के राशन वितरण कार्यक्रम में शामिल हो गया। इस बात का खुलासा होने के बाद इस कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोग दहशत में हैं, वहीं राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री को अभी आइसोलेट नहीं किया जा रहा है, क्योंकि प्रशासन का कहना है कि युवक मंत्री के सीधे संपर्क में नहीं आया था। युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह घटना हरिद्वार जिले की है, यहां कोरोनावायरस जैसे लक्षण सामने आने के बाद 21 मई को एक युवक का सैंपल परीक्षण के लिए दिया गया था, उसके बाद युवक को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद भी 25 मई को यह युवक बीजेपी के राशन वितरण कार्यक्रम में शामिल हुआ, वहां पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। 26 मई को युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, इसके बाद जब युवक से पूछताछ की गई और युवक का राशन वितरण कार्यक्रम में शामिल होने का पता चला तो अधिकारियों के होश उड़ गए। इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्री मदन कौशिक भी मौजूद थे और संभावना जताई जा रही थी कि मामले के सामने आने के बाद मदन कौशिक को भी आइसोलेट किया जाएगा, हालांकि प्रशासन ने इस बात से इनकार कर दिया है, प्रशासन का कहना है कि युवक सीधे तौर पर मंत्री के संपर्क में नहीं आया था।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)