
Uttarakhand तड़के मकान गिरने से महिला की मौत, बेटी बुरी तरह घायल
उत्तराखंड में आज तड़के एक बुरी घटना घट गई, सवेर-सवेरे एक पुराने मकान के गिरने से उसके अंदर सो रही वृद्ध महिला की मौत हो गई जबकि उसकी बेटी बुरी तरह घायल हो गई। मकान पुराना बताया जा रहा है, घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल मौके पर पहुंचे, बेटी को निकाल लिया गया लेकिन वृद्ध महिला भारी मलबे के नीचे दबी हुई थी, जिसको निकालने में 4 घंटे का समय लग गया। वृद्धा को मृत हालत में मलबे से निकाला गया, इस घटना से इलाके में शोक का माहौल है।
यह घटना टिहरी जिले के देवप्रयाग की है, यहां बस स्टेशन के पास घटल गांव में 80 साल की बूढ़ी महिला नकटी देवी अपनी तलाकशुदा बेटी पितांबरी के साथ एक पुराने मकान में रहती थी, वृद्धा के बेटे पास में ही बने दूसरे मकान में रहते हैं। गुरुवार सवेरे सवेरे मकान पुराना होने के कारण भरभरा कर गिर गया, इसमें वृद्ध महिला और उसकी बेटी दब गये, घटना की सूचना मिलने पर जब गांव वाले और पुलिस मौके पर पहुंचे तो दोनों मलबे के नीचे दबे हुए थे। काफी जद्दोजहद के बाद पीतांबरी देवी को निकाल लिया गया, लेकिन भारी मलबे के नीचे दबे होने के कारण नकटी देवी को निकालने में टाइम लग गया, वृद्ध महिला को मृत हालत में मलबे से निकाला गया।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)