
एक सरकारी अधिकारी ने किया ऐसा दुस्साहस, जिस पर आप नहीं करेंगे यकीन, पूरा मामला आपको हैरान कर देगा Uttarakhand News
एक सरकारी अधिकारी ने ऐसा दुस्साहस किया, जिस पर आपको यकीन नहीं होगा, फिलहाल अपने दुस्साहस के कारण ये अधिकारी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। मामला उत्तराखंड का है और अधिकारी ने एक प्रतियोगी परीक्षा में नकल करवाने का ठेका लिया था। यह पूरा मामला आपको हैरान कर देगा, आगे पढ़िए पूरी खबर….
इसी 18 फरवरी को उत्तराखंड में वन आरक्षी पद के लिए परीक्षा करवाई गई, परीक्षा के कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया में ओएमआर शीट वायरल होने लगी, पुलिस ने जब इस पूरे मामले की जांच की तो मामले में एक नकल करवाने वाले गिरोह का पता चला जिसका मुखिया रुड़की स्थित एक कोचिंग सेंटर का मालिक था, जिसकी गिरफ्तारी हो चुकी है ।पौड़ी और हरिद्वार में 11 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है वहीं कोटद्वार से रविवार को एक सहायक कृषि अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है, अधिकारी का नाम सुधीर कुमार बताया जा रहा है, पुलिस का आरोप है कि सुधीर कुमार ने भी पास करवाने की एवज में लोगों से पांच लाख लिए थे और नकल करवाने वाले गिरोह के साथ जुड़कर उसने कोटद्वार में नकल कराने का ठेका लिया था। पता चला है कि यह सभी लोग ब्लूटूथ के जरिए लोगों को नकल करा रहे थे, जिनसे उन्होंने पैसे लिए थे । पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में अभी अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)