
उत्तराखंड : पहाड़ में 18 साल के लड़के को तेजाब से जलाया, आपसी रंजिश का था मामला
उत्तराखंड में आपसी रंजिश के एक मामले में 18 साल के लड़के पर तेजाब डालने का मामला सामने आया है, ये मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के गोविंदपुर रणखिला गांव की है, प्रमोद कुमार पुत्र भुवन राम 25 जनवरी की शाम जंगल से खच्चर लेकर लौट रहा था, इसी दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने पीछे से उसकी गर्दन पर एसिड फेंक दिया, जिससे युवक बुरी तरह झुलस गया है । रानीखेत राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी रेफर किया गया है ।
तेजाब डालने का आरोप गांव के ही दुर्गा राम पर है, लड़का तेजाब से लगभग 50 फीसदी जल चुका है, उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, तेजाब लड़के के चेहरे पर नहीं गिरा लेकिन उसके शरीर के कई हिस्से बुरी तरह झुलस चुके हैं । पीड़ित के पिता की शिकायत पर राजस्व पुलिस ने IPC की धारा 326 A के तहत दुर्गा राम के खिलाफ मामला जर्ज कर लिया है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)