 
	घर पहुंचा शहीद राहुल का पार्थिव शरीर, अंतिम यात्रा में उमड़ा पूरा शहर, आतंकियों से मुठभेड़ में हुए थे शहीद
मंगलवार को कुपवाड़ा में शहीद हुए चंपावत जिले के जवान राहुल रांयसवाल का पार्थिव शरीर आज उनके घर पहुंच गया। पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही परिजनों में दुख की लहर छा गई। राहुल रैंसवाल का पार्थिव शव आज जब चंपावत स्थित कनल गांव में पहुंचा तो वहां लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पार्थिव शरीर के साथ आए सेना के दस्ते ने शहीद को सलामी दी, उसके बाद शहीद की अंतिम यात्रा डिप्टेश्वर घाट के लिए निकली, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
दरअसल सुरक्षाबलों को मंगलवार को ख्रीव के जतरंग इलाके में जैश ए मोहम्मद के दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सेना की 50 आरआऱ, पुलिस और सीआरपीएफ के दस्ते ने यहां आतंकियों को घेर लिया, दोनों ओर से गोलीबारी होने लगी, इसी गोलीबारी में चंपावत निवासी सेना का जवान राहुल रैंसवाल शहीद हो गया। तल्लादेश के रियासीबमन गांव के मूल निवासी राहुल का परिवार अभी चंपावत के कनलगांव में रहता है। जवान का पार्थिव शरीर गुरुवार तक यहां पहुंच सकता है। अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें….Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)

 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			