उत्तराखंड हाईकोर्ट में 21 फरवरी से शुरू होगी भौतिक सुनवाई, कोरोना के कारण बंद थी
Nainital, 18 February 2022. देश-प्रदेश में कोरोना के मंद पड़ने के बाद केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए नए दिशा-निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड उच्च न्यायालय में सोमवार 21 फरवरी से पूर्व की तरह भौतिक रूप से सुनवाई होगी। शुक्रवार को उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना में कहा गया है कि कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय मिश्रा के आदेश पर सोमवार से उच्च न्यायालय में सामान्य दिनों की भांति सभी मामलों की सुनवाई होगी। हालांकि उच्च न्यायालय ने आगे भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का विकल्प भी रखा है। साथ ही यह भी कहा गया है कि उच्च न्यायालय परिसर में न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओं व वादकारियों को कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित उत्तराखंड के समाचारों का एकमात्र गूगल एप फोलो करने के लिए क्लिक करें…. Mirror Uttarakhand News
( उत्तराखंड की नंबर वन न्यूज, व्यूज, राजनीति और समसामयिक विषयों की वेबसाइट मिरर उत्तराखंड डॉट कॉम से जुड़ने और इसके लगातार अपडेट पाने के लिए नीचे लाइक बटन को क्लिक करें)